बर्नपुर आजाद हिंद क्लब ने हजारों राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी और शरबत
बर्नपुर। शिल्पांचल में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न संगठनों की तरफ से राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत पिलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार 75 नंबर वार्ड स्थित आजाद हिंद क्लब की ओर से राहगीरों को पानी पिलाया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा सड़क से गुजरने वाले लोगों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया गया। इसके अलावा मोटरसाइकिल, ऑटो – टोटो, बस सहित निजी वाहनों को के चालक और यात्रियों को इस भीषण गर्मी में जब लोगों के हलक सूख रहे थे। तब आजाद हिंद क्लब के सदस्यों द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने से उनको काफी राहत मिली। इस मौके पर पार्षद कंचन मुखर्जी, पप्पू सिंह, अमित पाठक, सुभाष अग्रवाल, अरुण माजी, बाबई माजी, अजय बाउरी, सुजय भंडारी, जीतू यादव, संजय सिंह, हुल्का प्रसाद, सत्यनारायण यादव, रामु प्रसाद, श्यामापद बाउरी, स्वपन बाउड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।