फिरोज खान (एफके) का ओडिशा रेल दुर्घटना में लोगो से किया अपील
आसनसोल । ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में करीब 300 लोगो की जान और 1000 से जियादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। ऐसे हालत में एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान (एफके) ने बहुत ही दुख और अफसोस के साथ बताया के ये हादसा बहुत ही दर्दनाक था। ये पूरे देश के लिए सदमा और दुख की घड़ी है। ऐसे हाल में देश के सभी लोग पूरी तरह खुलकर कर सामने आए और सिर्फ मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि नहीं दे। साथ ही साथ जो लोग ये रेल हादसा में मारे गए या बुरी तरह घायल हुए हुए हैं। उनके परिवार और रिश्तों को हर तरह का सपोर्ट करें और उन की जरूरत में उनके साथ रहे। इस के इलावा हर लोग ये नज़र रखे और आवाज उठाये और मांग करे के जाएज़ और साफ इंक्वायरी हो, सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए नहीं हो बालक पूरी अच्छी तरह से प्रॉपर इंक्वायरी हो और जिस का भी गलती हो उसको सजा मिलनी चाहिए और रेल दुर्घटना में मारे गए लोग और बुरी तरह से जख्मी लोगो के परिवार और रिश्ते को भी सरकार के तरफ से जियादा से जियादा मुआवजा और हर तरह का सपोर्ट मील। फिरोज खान (एफके)ने बताया के जिसने हर खबर और हर सिचुएशन में पूरी तरह नजर रखे हुए हुए किए हर कुछ का सही इंक्वायरी हो और ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोग और बुरी तरह से के लोगो के परिवार और रिश्ते को कोई भी कामी का दुश्मन नहीं करना पारे और उन के हक में हर कुछ अच्छे से अच्छा हो।