आसनसोल में युवा शूटर अभिनव साव का किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल। आसनसोल के युवा निशानेबाज अभिनव साव ने जर्मनी में हुए जूनियर विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुरुवार वह जब आसनसोल स्टेशन पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे। मौके पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रशंसकों ने माला पहनाकर समानित किया। इस मौके पर वीके ढल ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि अभिनव साव ने जर्मनी में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और टीम मेंस इवेंट में रजत पदक हासिल किया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में 200 प्रतिभागियों में से उनको सातवां स्थान प्राप्त हुआ जो कि बेहद गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अभिनव साव पर पूरे आसनसोल शहर को गर्व है। वहीं गुरुदास चटर्जी ने भी अभिनव साहू को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने पूरे विश्व में भारत और आसनसोल का नाम रोशन किया है। वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आसनसोल नगर निगम की तरफ से जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत होगी। नगर निगम की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इतनी बड़ी सफलता पाकर लौटे अभिनव साव बेहद खुश दिखे। उन्होंने कहा कि मिक्स्ड इवेंट में उन्होंने मध्यप्रदेश के गौतमी भनोट के साथ मिलकर स्वर्ण जीता और टीम मेंस इवेंट में रजत पदक जीता। उन्होंने कहा कि मिक्स्ड इवेंट में फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर आई जो कि उनसे लगभग आधा अंक हासिल कर पाई थी।