महिला तृणमूल कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर, 50 महिलाओं ने किया रक्तदान
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण टाउन महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मोहिशिला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा असीमा चक्रवर्ती, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कहकशां रियाज, जनरल सेक्रेटरी जयश्री बीट सहित इस ब्लॉक की महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थी। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के महिला संगठन की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। तृणमूल कांग्रेस का हर सैनिक ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए यह विश्वास करता है कि रक्तदान करके इंसान की जिंदगी बचाने की आवश्यकता है न कि भाजपा की तरह लोगों को आपस में बांट कर अपना राजनीतिक स्वार्थ चरितार्थ करने में। उन्होंने कहा कि भाजपा अब भारतीय जनता पार्टी नहीं रह गई है। भारत जलाओ पार्टी बन गई है जो सिर्फ लोगों को बांटने का काम कर रही है। ताकि उनको राजनीतिक फायदा मिल सके सिर्फ महिला तृणमूल कांग्रेस ही नहीं तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हर संगठन की तरफ से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए तृणमूल कांग्रेस का हर सिपाही यही चाहता है। उन्होंने आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल को महिला तृणमूल कांग्रेस से शिक्षा लेते हुए इस तरह के सामाजिक कार्य करने की नसीहत दी। वहीं असीमा चक्रवर्ती ने कहा आज के इस रक्तदान शिविर का नाम तर्पण रखा गया है क्योंकि जैसे हम धार्मिक अनुष्ठान में तर्पण करके अपने आप को नियोजित करते है। ठीक उसी प्रकार आज के इस सामाजिक कार्य में महिला तृणमूल कांग्रेस कि हर कार्यकर्ता खुद को नियोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था यह बड़ी खुशी की बात है कि इतनी गर्मी में भी उस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।