कृष्णा जल सेवा का 32वां दिन राहगीरों में शीतल पेयजल एवं मीठा शरबत किया गया वितरण
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल में दिन प्रतिदिन पर रही उमस भरी, शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी में लोगों के कंठ सुख और शरीर पसीना से लतपत हो रहा है। उसे राहत देने का एक छोटा सा प्रयास शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से ” कृष्णा जल सेवा” का शनिवार लगातार 32वां दिन दिया गया। ” कृष्णा जल सेवा” आसनसोल कल्ला बाईपास मोड में शीतल पेयजल एवं मीठा शरबत हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों एवं राहगीरों मे वितरित किया गया। मौके पर विजय प्रकाश ने कहा कि जल ही जीवन है। एक मुहिम शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से शनिवार लगातार सफलतापूर्वक 32वां दिन हजारों राहगीरों एवं वहां के स्थानीय लोगों के बीच शुद्ध शीतल पेयजल एवं मीठा ठंडा शरबत वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक कि बरसात न आ जाए। ईश्वर की कृपा से कृष्णा जल सेवा लगातार चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन राहगीरों, निजी वाहन चालकों, ऑटो – टोटो, बस चालकों सहित मुसाफिरों को कृष्णा जल सेवा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कृष्णा प्रसाद के टीम सदस्य तपती गर्मी में अपने आप को तपा कर दूसरो की प्यास बुझा रहे है।