भीषण गर्मी को देखते हुए अयोध्या दर्शन कार्यक्रम को किया गया रद्द
बर्नपुर । शिव स्थान बर्नपुर में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में शनिवार को श्रीराम और सीता जी के विवाह का प्रसंग सुनाया। मौके पर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। कथा का वाचन श्री अयोध्या धाम से आए स्वामी दिलीप दास जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। श्रीराम कथा को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि बीते सात दिनों से सभी श्रद्धालु श्रीराम कथा सुन रहे है। कथा का माहौल काफी मनमोहक है एवं पूरा वातावरण आनंदायक है। उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने से सभी को सुख शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। गुरु जी से निवेदन किया था कि अयोध्या में श्री प्रभु राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है, जो 500 वर्ष के बाद हम सब भारतवासियों को देखने का मौका मिल रहा है। आसनसोल बर्नपुर से 13 तारीख को यहां से 101 गाड़ी अयोध्या के लिए रवाना होने वाले थी। बात फाइनल हो चुकी थी मगर भीषण गर्मी एवं तेज धूप को देखते हुए रद्द किया गया। अयोध्या श्रीराम की पावन धरती पर कदम रखने से मनुष्य धन्य हो जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से यह कार्यक्रम किया जायेगा। जो भी यहां से जाना चाहेंगे। सभी अग्रवाल जी के साथ संपर्क कर अपना नाम लिखवाएं। जहां हम लोग पहुंच कर भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करेंगे। वहां पूजा-अर्चना कर हम लोग धन्य हो जाएंगे। आप सभी को पता है कि 2 दिन पहले महाराज जी के सामने हम ने घोषणा। वहीं गुरुजी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में गुरु पूर्णिमा के दिन बर्नपुर आ रहे है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक साथ अयोध्या दर्शन करने जाएंगे। उसके पहले जितने लोग जाएंगे । वह लोग समिति के साथ संपर्क करके अपना परिचय पत्र आधार कार्ड जमा कराएं। फिलहाल अभी तिथि तय नहीं है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में अयोध्या के लिए प्रस्थान किया जायेगा। वहीं कृष्णा प्रसाद ने स्वामी दिलीप दास जी महाराज सहित उनकी टीम के विदाई के लिए 2 लाख 51 हजार रुपया प्रदान कर आशीर्वाद लिया।