सुधा हेल्थ केयर तथा फोर्टिस अस्पताल के संयुक्त प्रयास से लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
बर्नपुर । सुधा हेल्थ केयर तथा फोर्टिस अस्पताल के संयुक्त प्रयास से इस्पात नगरी बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के प्रेशर, शुगर, ईसीजी, लंग्स सहित शरीर के अन्य अंगों की अच्छे से जांच की गई। उनको चिकित्सा से संबंधित जरूरी सलाह दी गई। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे। जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस बारे में फॉर्टिस अस्पताल से जुड़े डॉ. संजीव घोष ने बताया कि सुधा हेल्थ केयर के साथ उनके अस्पताल का इकरार हुआ है जिसके चलते अब संयुक्त रूप से वह यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि एक मात्र यही शिविर नहीं आपसे हर महीने सुधा हेल्थ केयर में फोर्टिस अस्पताल की तरफ से एक विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे और लोगों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराएंगे। इस महीने की 16 तारीख को सुधा हेल्थ केयर क्लीनिक में पहला शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने शिल्पांचल वासियों से अनुरोध किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 16 जून को सुधा हेल्थ केयर क्लीनिक आएं और इस सेवा का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लोगों में सांस की बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस शिविर के दौरान उसकी भी जांच की गई। लोगों को जरूरी सलाह दी गई। उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए सुधा हेल्थ केयर क्लिनिक के लोगों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर सुधा हेल्थ केयर के पार्टनर भास्कर नारायण गोराई, अमित राय सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।