राष्ट्रव्यापी थैलेसीमिया जागरूकता एवं विश्व रक्तदाता दिवस समापन समारोह ऑनलाइन हुआ संपन्न
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा राष्ट्रव्यापी थैलेसीमिया जागरूकता एवं विश्व रक्तदाता दिवस समापन समारोह ऑनलाइन संपन्न हुआ। सम्मेलन की राष्ट्रीय अंगदान सखी, मधु डुमरेवाल, आसनसोल वासी ने बताया, की सुशीला फरमानिया (राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख – नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान) के नेतृत्व मे उनकी टीम सदस्य डॉ. राजकुमारी जैन, मधु डूमरेवाल, पूनम जयपुरिया, रूबी खेमानी एवं अंजू मित्तल राष्ट्रीय सखियों के सहयोग से थैलेसीमिया एवं रक्तदान दिवस का समापन समारोह उत्साह एवं जोश के साथ अनेकानेक पुरस्कार वितरण व खेल खेल में रक्तदान विषय पर क्विज प्रतियोगिता द्वारा ज्ञानवर्धन के साथ 15 जून 2023 को ऑनलाइन संपन्न हुआ। थैलेसीमिया जैसे गंभीर विषयों पर शाखा सदस्यों में जागरूकता हेतु स्वरचित ई पोस्टर, चित्रकला, वीडियो प्रतियोगिता आदि कराए गए। सभी शाखाओं को 8 मई से 14 जून तक रक्तदान हेतु समय दिया गया। ताकि शाखाएं सुविधानुसार आयोजन कर रक्त की कमी की पूर्ति में सहयोगी बन सके। रक्तदान विषय आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का संचालन एवं संयोजन मधु डुमरेवाल द्वारा किया गया। सभी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख द्वारा कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
निम्नलिखित कार्य हेतु पुरस्कार वितरण किए गए….
1. सम्मेलन में 45 वर्ष की उम्र में 74 बार रक्तदान करने वाली शाखा सदस्य निशा केडिया, चाइबासा (झारखंड) और 60 वर्ष की उम्र में 64 बार रक्तदान करने वाली, राष्ट्रीय दक्षिणांचल प्रमुख रेखा राठी, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) को नीरा बथवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा सम्मानित किया गया।
2. थैलेसीमिया विषय पर सदस्यों के द्वारा स्वरचित ई. पोस्टर प्रतियोगिता में ओडिशा प्रथम, असम द्वितीय एवं पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे।
3. रक्तदान दिवस पर सदस्यों द्वारा ई.पोस्टर प्रचार हेतु प्रतियोगिता में ओडिशा प्रथम, झारखंड द्वितीय एवं पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहे।
4. सदस्यों के लिए थैलेसीमिया स्पीच प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल प्रथम, ओडिशा द्वितीय एवं असम तृतीय स्थान पर रहे।
5. 12 वर्ष से ऊपर सभी के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल प्रथम, ओडिशा द्वितीय एवं असम तृतीय स्थान पर रहे।
6 .8 मई से 14 जून के अंतर्गत 1245 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिनमें 381 यूनिट के साथ ओडिशा प्रथम, 348 यूनिट के साथ पश्चिम बंगाल द्वितीय एवं 176 यूनिट के साथ असम तीसरे स्थान पर रहे।
7. क्विज प्रतियोगिता में दीप्ति अग्रवाल, जलगांव (महाराष्ट्र), डॉ. राजकुमारी जैन, परोला (महाराष्ट्र) एवं निशा केडिया, चाईबासा (झारखंड) तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों संध्या अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) एवं रूपा अग्रवाल (राष्ट्रीय सचिव) द्वारा ई. सर्टिफिकेट देककर पुरस्कृत किया गया।