शोकाकुल परिवार से मिलने गिरिडीह पहुंचे समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, बढ़ाया ढांढस
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल निवासी विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद भाजपा के जिला महासचिव आशा शर्मा की बहन उषा कुमारी शर्मा के गिरिडीह घर पहुंचे। गिरिडीह में शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्होंने दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुख का सामना करने की हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं मौके पर कृष्णा प्रसाद ने पूरी घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि परिजनों की आंखों के सामने 20 सेकंड में गंगा नदी में डूबने से दोनो की मौत हो गई। सुल्तानगंज के स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान करने गए कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी, पति संदीप कुमार के भांजा पीयूष व पुत्री श्रेयांशी के स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। मामले में एक और जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि खबर सुनने के बाद वह गिरिडीह शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सोमवार को घटना हुई थी। विदित हो कि ढेंगाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की प्रतिनिधि उषा कुमारी के परिवार के कुल 18 सदस्यों रिश्तेदार श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धिकरण रस्म के तहत स्नान के लिए सोमवार सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट पर गए थे। जहां पर स्नान के क्रम में सांसद प्रतिनिधि की पुत्री श्रेयांशी गहरे पानी में डूबने लगी है। पानी में डूब रही श्रेयांशी को बचाने उतरे उसका फुफेरा भाई पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज भी पानी में डूबने लगे। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे पानी में उतर गए। सभी लोग पानी में डूबने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सात लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन सांसद प्रतिनिधि की पुत्री श्रेयांशी कुमारी (14) और भांजा पीयूष कुमार उर्फ सौरभ (22) गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका शव सोमवार की शाम को निकाल लिया गया। वहीं शाम में ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और श्रेयांशी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण अभियान बंद कर दिया गया। मंगलवार की सुबह फिर से शुरू किया गया जिसके बाद मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे प्रियांशी का शव बरामद किया गया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि दुख की घड़ी में सुख संपत परिवार को दुख का सामना करने की हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना किया।