आषाढ़ अमावस्या पर मां घाघरबूरी मंदिर में कृष्णा प्रसाद ने किया भव्य पूजा अर्चना, श्रद्धालुओं वितरण किया गया प्रसाद
आसनसोल । शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने शनिवार की रात आषाढ़ अमावस्या की मां घागरबुरी मंदिर में भव्य रूप से पूजा अर्चना किया। उन्होंने पूजा के उपरांत कहा कि मां से सबका कल्याण , सबका ख्याल रखना, पूरे आंचल में सुख शांति समृद्धि बनाए रखने की मंगल कामना किए। सभी भक्तों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद आशीर्वाद लिया और भक्तों के साथ जय मां घाघरबुरी के खूब नारे लगाए। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण से लेकर मंदिर प्रांगण में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी बाबा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है अमावस्या तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है हर माह में एक बार अवश्य तिथि पड़ती है उन्होंने कहा कि अमावस्या के दिन पूजा अर्चना करने से बहुत से कार्य आसानी से संपन्न होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए पृथ्वी रखती हैं अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए भी तर्पण किया जाता है अमावस्या तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है।