जूनियर विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक जीतने वाले युवा शूटर अभिनव साव को किया गया सम्मानित
आसनसोल। आसनसोल के युवा निशानेबाज अभिनव साव ने जर्मनी में हुए जूनियर विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसे लेकर रविवार आसनसोल रायफल क्लब में राइफल क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि अभिनव साव ने जर्मनी में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और टीम मेंस इवेंट में रजत पदक हासिल किया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में 200 प्रतिभागियों में से उनको सातवां स्थान प्राप्त हुआ जो कि बेहद गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अभिनव साव पर पूरे आसनसोल शहर को गर्व है। उन्होंने आशीर्वाद दिया और कहा कि वह आगे भी इस तरह से देश के नाम को आगे बढ़ाते रहें और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदकों की झड़ी लगाए।अपने परिवार के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन करे। उन्होंने बताया कि भारतीय निशानेबाज को आशीर्वाद देने राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के भी आने की बात थी। लेकिन कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके जरूरी बैठक की वजह से नहीं आ पाए। लेकिन उन्होंने कोलकाता से ही अभिनव को आशीर्वाद भेजा है। मौके पर अशोक चटर्जी, सुजीत बोस, देवाशीष चटर्जी, डीके शुक्ला, विजय शर्मा, नारायण अग्रवाल, अनुपम पांडेय, सुशोभन बनर्जी, रूपेश साव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।