सनातन धर्म को सर्वोपरी करना है तो हिंदुओं को अपने जाति भेद भुलाकर एकजुट होना होगा और गर्व से कहना होगा कि हम सब हिंदू हैं – कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहु प्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने शिल्पांचल टुडे के साथ एक विशेष वार्ता में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि 20 जून को पूरे विश्व के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने रखी। उन्होंने कहा कि 20 जून शाम को एक भव्य रथयात्रा निकलेगी जो कि आसनसोल के बुधा पी एंड टी मैदान से निकलेगी। एसबी गोराई रोड, रामबंधु तालाब मोड़ से होते हुए जीटी रोड के रास्ते शनि मंदिर, महावीर स्थान मंदिर, बीएनआर होते हुए कोर्ट घंटा घर से एसबी गोराई रोड होकर यह वापस बुधा में आकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस विशाल रथयात्रा में लाखों की तादाद में भक्तों के उमड़ने की आशा है। उन्होंने सभी से इस विशाल रथ यात्रा में सम्मिलित होने का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि अगले दिन यानी 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाया जाएगा और कृष्णा प्रसाद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व योगा दिवस की धूम आज पूरे विश्व में है। इसी क्रम में कल्ला बाईपास स्थित उनके आवास पर भी सुबह 5 बजे से ही योगा दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित होंगे। जिनको योगा के जरिए एक स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी जाएगी। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में बाबा बागेश्वर धाम में एक विशाल शेड का निर्माण किया जा रहा है, उक्त शेड में कम से कम 50000 श्रद्धालु एक साथ बैठकर बाबा बागेश्वर धाम महाराज की वाणी कथा सुन सकते हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि 15 जुलाई तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा और उस दिन उसका उदघाटन होगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में वह फिर से बाबा के दरबार में जाएंगे और दिसंबर महीने में आसनसोल में उनके आने की तारीख तय करके लौटेंगे। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि दिसंबर महीने में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज यहां 7 दिनों के लिए आएंगे और भगवत कथा, राम कथा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की आशा है। उन्होंने सभी से उन 7 दिनों में कम से कम एक बार आकर बाबा के दर्शन का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर होगा जो शायद सबके जीवन में दोबारा न आए। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल के वर्तमान परिस्थिति पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल की जो हालत है। वह काफी दयनीय है। यहां पर बहुसंख्यक हिंदू अच्छी परिस्थिति में नहीं है। आज जरूरत है सभी हिंदुओं को एकजुट होने की और गर्व से यह कहने की हम सब हिंदू हैं। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में इस्लामिक देश हैं। ईसाई देश हैं, लेकिन कोई भी हिंदू राष्ट्र नहीं है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए। आपस में जातियों में बांट के हिंदू कमजोर हो जाता है। अगर हिंदुओं को एकजुट होना है। सनातन धर्म को सर्वोपरी करना है तो हिंदुओं को अपने जाति भेद भुलाकर एकजुट होना होगा और गर्व से कहना होगा कि हम सब हिंदू हैं। उन्होंने अखाड़ा बंद करने पर भी गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल में ऐसे कई बेहद पुराने अखाड़े हैं जो विभिन्न कारणों से बंद पड़े हैं। उन्होंने इन अखाड़ों को फिर से शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां भी अखाड़े बंद पड़े हैं उनका पुनर्जीवित करने के लिए उनकी तरफ से जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी। वह करेंगे लेकिन इन अखाड़ों को फिर से चालू करना अति आवश्यक है। यह अखाड़े ही हमारी एकजुटता का सबसे बड़ा प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन ही हो लेकिन अखाड़ा जरूर निकले। अखाड़ा निकलने से हिंदुओं में एकजुटता की भावना आती है। वहीं उन्होंने राजू झा हत्याकांड की सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ राजू झा हत्याकांड रहे इससे पहले जितने भी हत्याकांड इस शिल्पांचल में हुए हैं।
उन सब की सीबीआई जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी है। उनको फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान परिस्थिति ऐसी हो गई है कि लोग भयभीत हैं। इसके लिए सत्ता पक्ष को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सत्ता पक्ष में पश्चिम बंगाल में एक भय का वातावरण बना हुआ है, लोग डरे सहमे हुए हैं। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि 2024 का आम चुनाव बंगाल के लोगों को एक नई राह दिखाएगा, जिस राह पर चलते हुए 2026 में वर्तमान शासक दल का राजनीतिक रूप से सफाया हो जाएगा।