सरकारी लाइब्रेरी के पास हो रहा अवैध निर्माण और चल रही अवैध गतिविधियां – गुलाम सरवर
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने मेयर बिधान उपाध्याय को एक लिखित शिकायत किया। शिकायत में गुलाम सरवर ने उनके वार्ड में एक लाइब्रेरी की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि गरूई नदी के किनारे लाइब्रेरी को आसनसोल नगर निगम द्वारा बनाया गया था जो कि पूरा हो चुका है और बहुत जल्द वहां पर पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। लेकिन उस लाइब्रेरी के नजदीक टीएमसी द्वारा पहले अस्थाई ऑफिस बनाया गया और अब उसे स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी लाइब्रेरी के बगल में स्थाई पार्टी ऑफिस बनाए जाने से वहां पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को विशेष रूप से परेशानी होगी। इसके साथ ही नदी के किनारे अगर लाइब्रेरी का बनाया जाना खतरनाक है तो स्थाई पार्टी ऑफिस का बनाया जाना खतरनाक कैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पार्टी ऑफिस का मसला नहीं है। वहां पर पार्टी ऑफिस के इर्द-गिर्द झारखंड के डियर लॉटरी अवैध तरीके से भेजी जाती है। जुआ, शराब के अड्डे लगते है। उन्होंने मेयर से इन गतिविधियों की तरफ नजर डालने और इनका विधियों को जल्द से जल्द बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की गतिविधियां वहां जारी रही तो लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।