कुल्टी सेल ग्रोथ के सीआईएसएफ इकाई एवं सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस
कुल्टी । कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स मेन गेट के समीप सीआईएसएफ इकाई एवं सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में बुधबार की सुबह योगा शिविर का आयोजन कर योग दिवस मनाया गया। पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षण प्राप्त योगा प्रशिक्षक मुकुल साव द्वारा योगा प्रोटोकोल के अनुसार 45 मिनट तक योगा कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट गण्यमानय व्यक्तियों में सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य महाप्रबंधक शुभाशीष सेनगुप्ता, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार, महाप्रबंधक डी घोष, महाप्रबंधक राधे श्याम महावर, महाप्रबंधक एम के भांगड़े, डॉ. एस मिश्रा, सीआईएसएफ के रोहित इंदोरा एवं सन्नी सोलंकी सहित सेल ग्रोथ वर्क्स के अधिकारी, कर्मचारी, सहित सीआईएसएफ यूनिट के जवान मौजूद थे। योग शिविर के अंत में योग शिक्षक मुकुल साव को सीजीएम शुभाशीष सेनगुप्ता एवं सीआईएसएफ के कमांडेंट संजय कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।