गुरुवार का राशिफल : किसी को विदेश जाने का मिलेगा मौका, कोई नौकरी में करेगा तरक्की, पढ़ें अपना राशिफल
दिल्ली । नौकरी और बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. कई लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है और धन लाभ हो सकता है. कुछ लोगों को विवाद से बचना होगा. सभी 12 राशि वालों का आज कैसा रहेगा भाग्य
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 22 June 2023) आप तन और मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. परिजनों के साथ घर के संबंध में चर्चा करेंगे. मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन करेंगे. आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी. भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई-बंधुओं का सहयोग मिलेगा. प्रिय व्यक्ति का साथ और सार्वजनिक सम्मान मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 22 June 2023) थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से काम पूरा कर सकेंगे. आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है. स्नेहीजनों और मित्रों के साथ की मुलाकात होगी. व्यापार में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 22 June 2023) आज भावनाओं के प्रवाह में सराबोर रहेंगे और परिजन, मित्र तथा सगे- संबंधी उसमें सहभागी बनेंगे. भेंट- सौगात की प्राप्ति होगी. स्वादिष्ट भोजन करने और बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा. मांगलिक अवसरों पर जाना हो सकता है. आनंददायक प्रवास होगा. धन लाभ होगा. दांपत्य जीवन में घनिष्ठता का अनुभव करेंगे.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 22 June 2023) आप अत्यधिक चिंता और भावनाओं के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्र और अस्वस्थता अनुभव करेंगे. गलत दलीलबाजी और वाद-विवाद तथा संघर्ष खड़ा हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी रखें. वाणी और व्यवहार में संयम रखना आवश्यक है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. गलतफहमी पैदा न हो इसका ध्यान रखें.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 22 June 2023) आज लाभ का दिन है. व्यापार- धंधे में विकास के साथ-साथ आय भी बढ़ेगी. नौकरी पेशावालों को लाभ का अवसर मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सुख व संतोष की अनुभूति होगी. पत्नी, पुत्र और बुजुर्गों की ओर से लाभ होगा. मित्रों के साथ रमणीय पर्यटन होगा. मित्र विशेष लाभकारी साबित होंगे. संतान के शुभ समाचार मिलेंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 22 June 2023) परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा. ऑफिस और नौकरी में आय वृद्धि पदोन्नति के लिए योग बनेंगे. मां से आर्थिक लाभ होगा. गृह सजावट का काम हाथ में लेंगे. ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की सराहना होगी और वे आपके प्रेरणा स्रोत बनेंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 22 June 2023) आज सभी विषय के नकारात्मक पहलुओं का अनुभव होगा. थकान और आलस के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन में गहरी चिंताएं सताया करेगी. नौकरी- व्यवसाय में अवरोध खड़े होंगे. उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. विदेश जाने के अवसर निर्मित होंगे. विदेश में बसने वाले निकटस्थ संबंधियों के समाचार मिलेंगे. संतान के संबंध में चिंता होगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 22 June 2023) आज आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. अन्यथा अनर्थ हो सकता है. सर्दी और कफ के कारण आपका स्वास्थ्य खराब होगा. मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे. धन खर्च में वृद्धि होगी. नियम विरोधी काम तथा अनैतिक काम से आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, इसका ध्यान रखें. सावधानी बरतने में ही आपकी भलाई है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 22 June 2023) विचार, व्यवहार में भावुकता रहेगी. फिर भी आप परिजनों और मित्रों के साथ खुशी से अपना दिन व्यतीत करेंगे. तन-मन में ताजगी और प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. दलाली, ब्याज, कमीशन से आपकी आय में वृद्धि होगी. भागीदारी में लाभ होगा. सार्वजनिक जीवन में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा की संभावना है. अपोजिट जेंडर के व्यक्ति के प्रति आकर्षण होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 22 June 2023) आज किए गए काम में आपको यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी. परिवार में मेल-जोल बना रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. आपके विचार और व्यवहार में भावुकता अधिक रहेगी. नौकरी में साथी कर्मचारी सहयोग देंगे. नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा. जरूरी काम में धन खर्च होगा. विरोधियों या प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 22 June 2023) आप आज अपने काम में काफी रचनात्मक रहेंगे. आप साहित्य के क्षेत्र में लेखन तथा पठन के काम में गहरी रुचि रखेंगे. हृदय की कोमलता प्रियजनों के निकट लाएगी. स्वभाव में भावुकता और कामुकता अधिक रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम दिन रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. मानसिक संतुलन और वाणी पर संयम बनाए रखना आवश्यक है.