भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया
कुल्टी । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा के हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर भाजपा सेंट्रल कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। बलिदान दिवस पर कुल्टी भाजपा युवा नेता टिंकु वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “आज का दिन हम सबके लिए देश के लिए महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत का जन्म हुआ, जिनके संकल्प से कश्मीर में धारा 370 हटी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विद्वान, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल परंपरा संस्कृति के पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। आज हम सभी कहते हुए प्रसन्न हैं। धारा 370 हटाने के लिए उन्होंने ने जो बलिदान दिया था। हमें गर्व है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस संकल्प को पूरा किया। श्री वर्मा ने कहा “राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। मूल्य आधारित राजनीति के प्रतीक के रूप में आपका ओजपूर्ण व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा।” मौके पर बादल पाल, सुनील सरकार, इबरार अहमद, सत्यजीत दास, सुभाष पिलनिवाल, काजल दास, कवि सिंह, विनोद सिंह सोलंकी, निर्मल गुप्ता, दिवाकर सिंह, सुनिल भर, उत्तम मंडल, दिलीप गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता थे।