आसनसोल । एम जे मूवर्स, आसनसोल, टाटा मोटर्स अधिकृत सर्विस सेंटर, 6 जून से 20 जून, 2025 तक टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के सभी ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के लिए मानसून चेक-अप कैंप का आयोजन किया है। शुक्रवार मानसून चेक-अप कैंप का उद्घाटन ग्राहकों के द्वारा फीता एवं केक काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के ग्राहकों के लिए निम्नलिखित पर आकर्षक छूट उपलब्ध है। एक्सटेंडेड वारंटी पर 10 फीसदी, पार्ट्स एंड लूब्स पर 10 फीसदी, लेबर चार्जेज पर 10 फीसदी, एसी डिजाइनफेक्टेंट पर 10 फीसदी, डीईएफ पर 10 फीसदी और कूलेंट एंड ब्रेक फ्लूइड पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है। एम जे मूवर्स में विशेष छूट लैपटॉप डायग्नोसिस पर निःशुल्क है। यह कैंप महज 15 दिनों के लिए है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के सभी ग्राहकों *बुकिंग के लिए संपर्क करें*8016096560 / 8016096562 / 9339501276