बर्नपुर(भरत पासवान)। राष्ट्रीय परियोजना अमृतधारा 2025- 26 अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा द्वारा बाड़ी मैदान स्वामी विवेकानंद स्टेच्यू के सामने आम जनता को आम शरबत पिलाया गया और केला बाटा गया। बता दे कि यह कार्यक्रम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसमें रियुजेबल ग्लास का व्यवहार किया गया। मौके पर उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के सचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि निर्जला एकादशी के शुभ दिन पर शरबत और केला वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 2000- 2500 राहगीरों शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर की तरफ से हमेशा जनता के हित में सेवमूलक कार्य किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए 9 जून को बर्नपुर प्रांतिक क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जोन ५ के सहायक सचिव गोकुल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, मनोज पटवारी, अजय गोयल, गोविंद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।