चिकित्सक तथा कर्मियों से मारपीट में दोषियों के खिलाफ एफआईआर नहीं होने पर किया गया प्रदर्शन
बर्नपुर । सेल आईएसपी के बर्नपुर अस्पताल में बीते दिनों अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियों से मारपीट की घटना से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। शुक्रवार को मारपीट में शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अस्पताल कर्मी शुक्रवार को अस्पताल परिसर में सीटू के बैनर तले धरना पर बैठ गये। सीटू से संबद्ध यूनाइटेड कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रशांत घोष ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तीन दिन अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की गई थी। बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने दोषियों को विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का अश्वासन दिया गया था लेकिन किस कारणवश अभी तक इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। इसके विरोध में सीटू के बैनर तले अस्पताल कर्मी धरना पर बैठे हैं। वहीं जब तक दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं होता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।