राज्य के परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल निजी दौरे पर बर्नपुर पहुंचे
बर्नपुर । राज्य के परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल शुक्रवार को निजी दौरे को लेकर बर्नपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय तृणमूल कर्मियों ने उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने शांतिनगर जाकर अपने मित्र के बीमार मौसी से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। साथ ही उनके इलाज के लिये हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल ने बताया कि उनके मित्र की मौसी यहां रहती है। उनके बीमार होने की जानकारी मिली थी। इस दौरान वे तारापीठ में थे, जानकारी मिलते ही वे सीधे तारापीठ से 140 किलोमीटर का सफर कर बर्नपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय तृणमूल कर्मियों की भी काफी सराहना की।