रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने लगाया वाटर कूलर मशीन
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी की तरफ से शनिवार जीटी रोड के स्थित शनि मंदिर परिसर में वाटर कूलर मशीन लगाया गया। जिसका उदघाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना के प्रभारी कौशिक कुंडू ने संयुक्त रूप से इस वाटर कूलर मशीन का उदघाटन किया। मौके पर शहर के अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इन्होंने इस मौके पर आमंत्रित सभी अतिथियों को स्वागत कर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए सभी आमंत्रित अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी द्वारा वाटर कूलर मशीन लगाए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को जरूरत के काम से घर से बाहर निकलना पड़ता है। ऐसे में अगर इस तरह से उनको ठंडा पानी पीने को मिल जाए तो उनके लिए यह बड़ी राहत होगी। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के सदस्यों के सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती गर्मी से स्थाई समाधान के लिए पेड़ लगाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों को शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनको बड़ा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष बिबेक बर्नवाल, सचिव अजय मखारिया, कोषाध्यक्ष अनूप केडिया, सदस्य रोटेरियन जिग्नेश पटेल, विवेक खेतान, पल्लव केजरीवाल, विकाश गोयल, सनी सेठ, सतीश अरोड़ा, अंकित खेतान, गोपाल अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, विशाल जालान और उनके साथ बिकाश प्रसाद, भृगु ठाकुर, शोभा बर्नवाल और बिन्नी बर्नवाल मौजूद थे।