चिनाकुड़ी 3 नंबर कोलयरी श्रीश्री हनुमान मंदिर का ढलाई का कार्य संपन्न
कुल्टी । कुल्टी थाना के चिनाकुड़ी 3 नंबर कोलयरी श्रीश्री हनुमान मंदिर का ढलाई का कार्य रविवार सम्पन्न हुआ। उक्त श्रीश्री हनुमानजी के मंदिर का जीणोद्धार का आश्वासन चिनाकुड़ी की जनता को शिल्पांचल के विशिष्ट लोकप्रिय समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने जिस का शुभारंभ हनुमानजी के मंदिर की छत की ढलाई कर पूरा किया। लोकप्रिय समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह सनातन धर्म का झंडा लिये निकल पड़ा हूं। हिन्दू धर्म संस्कृति में वह पला बड़ा हुए हैं। हिन्दू धर्म की भव्यता का प्रचार प्रसार में हमेशा लगा रहता हूं। भगवान ने जो कुछ दिया है। वह आसनसोल वाशियों में एक राम भक्त, भगवान भोलेनाथ, भगवान श्री हनुमान,श्रीश्री माँ दुर्गा के चरणों में एक समाजसेवी सनातनी के नाते अपना कर्तव्य का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि चिनाकुड़ी मंदिर को पूरी तरह भक्तों के पूजा पाठ के लिये भव्य रूप में तैयार करा देने के बाद यहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ भक्तों के लिये भण्डारा भी किया जाएगा। मौके पर युवा भाजपा नेता टिंकू वर्मा, चिनाकुड़ी से बिकी प्रसाद, अमर प्रसाद, विक्रांत प्रसाद, राजेश प्रसाद, कुणाल पासवान, रवि राउत, संजीत पासवान, पंडन पासवान, रिचु बाउरी, आनंदी पासवान, कमलेश पासवान, सीताराम ठाकुर, बबलू पासवान सहित अन्य मौजूद थे।