बीएसयूपी योजना के तहत सात लोगों को दिया गया घर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के 7 लोगों को बीएसयूपी योजना के तहत घर दिया गया। मेयर विधान उपाध्याय के हाथों लोगों को घर के कागजात सौंपा गया। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के पार्षद श्याम सोरेन ने कहा कि सोमवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय द्वारा उनके वार्ड के जरूरतमंद लोगों को बीएसयूपी परियोजना के तहत घर के अलॉटमेंट पेपर दिए गए। उन्होंने कहा कि यह सभी जरूरतमंद परिवार से आते हैं और उनको आज यह घर उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय के शपथ ग्रहण करने के साथ ही यह घोषणा की थी कि जिन लोगों के पैसे जमा है। उनलोगों को घर उपलब्ध कराए जाएंगे।