हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा ईद स्पेशल ट्रेन
आसनसोल । यात्रियों की सुविधा के लिए तथा ईद-2023 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे एक ईद स्पेशल ट्रेन, 03021/03022 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा (इस आवागमन में दोनों दिशाओं में 01 ट्रिप) चलाएगा।
03021 हावड़ा-रक्सौल ईद स्पेशल ट्रेन 27.06.2023 (मंगलवार) को 23.00 बजे हावड़ा से खुलेगी जो इस यात्रा के अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । अगले दिन इस ट्रेन का आसनसोल से खुलने का समय 02.42 बजे होगा ।
03022 रक्सौल – हावड़ा ईद स्पेशल ट्रेन 28.06.2023 (बुधवार) को 16.55 बजे रक्सौल से खुलेगी जो इस यात्रा के अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अगले दिन इस ट्रेन का आसनसोल से खुलने का समय 04.45 बजे होगा ।
ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।