बकरीद के अवसर पर बिजली की आपूर्ति में कोई खलल न पड़े
बर्नपुर। आसनसोल नगर निगम के 98 नंबर वार्ड की पार्षद कहकशा रियाज मंगलवार बोरो सात पहुंची। यहां उन्होंने इस बोरो कार्यालय में बिजली विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी से बात की और इस बोरो के अंतर्गत आने वाले मुस्लिम प्रधान इलाकों में आने वाले बकरीद के अवसर पर बिजली की आपूर्ति में कोई खलल न पड़ेइसे। सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की । इस बारे में कहकशां रियाज ने कहा कि सात नंबर बोरो के अंतर्गत 14 अवार्ड आते है। वहीं पार्षद राकेश शर्मा के वार्ड में बिजली की आपूर्ति 6 नंबर बोलो से नियंत्रित होती है। उन्होंने कहा कि बकरीद का त्यौहार आने वाला है ऐसे में इस बोरो के अंतर्गत आने वाले अन्य 13 वार्डों में से जिन वार्डों में मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं। वहां बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए बोरों में बिजली की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी से बात हुई। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में वैसे भी बिजली की आपूर्ति में थोड़ी बहुत कठिनाई आती है। लेकिन त्यौहार के समय किसी को कोई परेशानी न हो इसलिए कर खास बातचीत की गई । उन्होंने कहा कि इस बोरो के अंतर्गत आने वाले 98 94 81 79 नंबर वार्ड में बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने की बात कही। गई क्योंकि इन वार्डों में मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं और बकरीद के त्यौहार भी इनको कोई परेशानी न हो इसके लेकर खास चर्चा हुई।