एसबीएफसीआई महिला शाखा कनकधारा ने महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार और प्रशिक्षण आयोजित किया
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम गुजरात भवन में मंगलवार एसबीएफसीआई महिला शाखा कनकधारा की ओर से महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार और प्रशिक्षण का आयोजन किया। मौके पर उद्यमी महिलाओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की बारीकियों पर एक सेमिनार सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जीएसटी विभाग आसनसोल के वरिष्ठ संयुक्त आयुक्त राजस्व बिधु भूषण हीरा, राजस्व उपायुक्त सुबीर कुमार घोष, सहायक राजस्व आयुक्त बिप्लब राय ने जीएसटी पंजीकरण, भरने और इनपुट आउटपुट प्रक्रिया के लिए ज्ञान और सहायता प्रदान किया। जीएसटी से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए और व्यापार करने में आसानी के लिए खुद को तैयार करने की प्रशिक्षण दी गई। जीएसटी नियमों की जानकारी दी गई। ताकि आने वाले समय में वह और अधिक सुचारू ढंग से अपने व्यवसाय को कर सके। संगठन की तरफ से महिला उद्यमियों को जीएसटी की जानकारी प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में कनकधारा के एमएसएमई सचिव सोनिया पचीसिया ने कहा कि जीएसटी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कनकधारा में 32 महिला उद्यमी महिला सदस्य है। उनको जीएसटी की जानकारी प्रदान की गई। ताकि वह आने वाले समय में और बेहतर ढंग से अपने व्यापार को कर सकें । सोनिया पचीसिया ने कहा महिला उद्यमियों की जीएसटी की जिम्मेदारी सीए संभालते है। लेकिन अगर कोई व्यापार में है तो उनको सारी जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर संगठन की चेयरपर्सन सुचिस्मिता उपाध्याय, अध्यक्ष अंजना कौर, सचिव नबनिता बनर्जी, जगदीश बागड़ी (मुख्य सलाहकार कनकधारा और एसबीएफसीआई के महासचिव) एसबीएफसीआई के संयुक्त सचिव बिबेक बर्नवाल, जिग्नेश पटेल, एसबीएफसीआई महिला शाखा के संयुक्त सचिव भावना पटेल, प्रियंका पारीख, कार्यकारी समिति सदस्य मनीषा अग्रवाल और मधु डुमरेवाल सहित कनकधारा के कई अन्य सदस्य मौजूद थी।