रानीगंज में भाजपा के पोस्टर पर पान पीच थूकने से इलाके में तनाव
रानीगंज। रानीगंज के बल्लवपुर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा के पोस्टर पर पान खाकर थुकने का मामला सामने आया है। उस पोस्टर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह और विधायक अग्निमित्र पाल की तस्वीरों पर पान खाकर थूका गया है। इसे लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि जिस पार्टी के सर्वोच्च नेत्री प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के बारे में उल जलूल बातें करती हैं। प्रधानमंत्री के कमर में रस्सी बांधकर खींचकर लाने की बात करती हैं। उस दल के कार्यकर्ताओं से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने इसे टीएमसी की संस्कृति करार दिया। उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले पोस्टर पर थूकने से कोई फायदा नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का निशान कमल का फूल लोगों के दिलों में बसता है और आने वाले चुनाव में इसका सबूत तृणमूल कांग्रेस को मिल जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में यहां की जनता हर्गिज तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में मतदान नहीं करेगी।