युवा उद्यमियों की हौसला अफजाई के लिए किया जाएगा सम्मान समारोह
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से सोमवार एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मिले। फोसबेककी के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, विनोद गुप्ता, निखिलेश उपाध्याय, स्वपन चौधरी आदि शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त से मिले। मौके सचिन राय ने कहा कि बहुत जल्द उनके संगठन की तरफ से शिल्पांचल के युवा उद्यमियों की हौसला अफजाई के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन्होंने पुलिस कमिश्नर से उपस्थित रहने का आग्रह किया। पुलिस कमिश्नर ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया कहा कि निसंदेह है एक अच्छा प्रयास है। इससे यहां के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आने वाले समय में इस क्षेत्र का विकास होगा। इसके साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त को बताया कि इस कार्यक्रम के बाद एक और कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें बंगरत्न, दक्षिण बंगाल रत्न आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। उस कार्यक्रम में भी पुलिस कमिश्नर से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। वही इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले 2 खिलाड़ियों निशानेबाज अभिनव साव तथा पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा।