कुल्टी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
कुल्टी। श्रावण माह के प्रथम दिन कुल्टी रेलवे स्टेशन से कांवड़ियों का पहला जत्था मंगलवार की शाम को कुल्टी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। कुल्टी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के पूर्व स्थानीय बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद कांवड़ियों के दल को स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत एवं तिलक लगाकर रवाना किया। कुल्टी से कांवड़ियों के जत्था का नेतृत्व कर रहे श्रीकांत प्रसाद ने बताया है कि बीते बीस वर्षों से बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ा रहे हैं। सुल्तानगंज से कांवड़ उठाकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। रास्ते में अन्य कांवड़ियों की सेवा करने के अलावा शिविर भी लगाते हैं। जहां कांवड़ियां भाईयों के लिए भंडारा की भी व्यवस्था एवं डाक बम के लिए फलों की बेवस्था की जाती है। कुल्टी से रवाना काँवरिया दल में श्रीकांत प्रसाद के साथ महावीर, संदीप, बिनोद, राजू, बसंता, पार्वती देवी के अलावा अन्य कांवड़ियां भी हैं।