पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार
जामुरिया । भाजपा जामुरिया विधानसभा मंडल 1 तपसी में पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार किया गया।
मौके पर जिला परिषद प्रत्याशी कृष्णा गोराई, पंचायत समिति प्रत्याशी सुशील नूनिया, ग्राम सदस्य राजू मंडल
रैली के बाद पथ सभा किया गया। पथसभा को जिला महामंत्री आशा शर्मा, नेशनल कॉन्सिल सदस्य तापस राय, जिला नेता संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष जय गणेश, मदन मोहन चौबे, ओम नारायण प्रसाद ने अपना वक्तव्य रखा।