गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ शुरू हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। मौके पर निरंजन पंडित, विद्यार्थी झा, श्यामसुंदर झा, अविनाश मिश्रा, अश्वनी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजा एवं हनुमान जी की पूजा किया। गुरु पूजन एवं गुरु महोत्सव मनाया गया। साथ ही साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का प्रारंभ हुआ। इस मौके पर निरंजन पंडित ने कहा कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दिन गुरु पूजन विधि विधान के साथ किया गया। वहीं सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के मद्देनजर विधिवत हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर गोविंद शर्मा, सोनू अग्रवाल, बजरंग शर्मा, मनीष भगत, अक्षय शर्मा, मुंशी शर्मा सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।