वोटों की भीख मांगने वालों से सावधान – शुत्रुघ्न सिन्हा
बाराबनी । पंचायत चुनाव के तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में बुधवार की शाम प्रखंड के भनौड़ा कोलियरी इलाके के दुर्गा मंदिर परिसर में तृणमूल कांग्रेस द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल के सांसद सह स्टार प्रचारक शुत्रुघ्न सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने परिचित अंदाज में कहा कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। चुनाव की घड़ी में कई दलों के लोग वेश बदलकर वोटों की भीख मांगने आते हैं। दूसरे दल के लोग जिन्होंने बहुत हद तक देश व समाज का बेड़ा गर्ग किया है, वे लोग वेश बदल वोट की भीख मांगने लगते हैं। ऐसे लोगों से चाहे जो वादे करा लो, वे सारे वादे करते हैं। लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे सारे वादे भूल जाते हैं। इस दौरान उन्होंने तृणमूल प्रार्थियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में विधायक बिधान उपाध्याय, तृणमूल प्रार्थी पूजा माड्डी, असित सिंह के अलावे पंचायत व ग्राम पंचायत के प्रार्थी मौजूद थे।