तृणमूल प्रदेश महासचिव अभिषेक बनर्जी का नव ज्वार जन संयोग यात्रा रहा एतिहासिक – नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक बनर्जी के 51 दिवसीय नव ज्वार जन संयोग यात्रा का समापन गुरुवार को हुआ। अभिषेक बनर्जी ने 51 दिनों में 4500 किलो मीटर यात्रा किया। ग्रामीण क्षेत्र में जनसंयोग यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचे। उक्त बाते गुरुवार राहा लेन स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कही। मौके पर मंत्री प्रदीप मजूमदार, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, जामुरिया के विधायक हरेराम सिंह, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, तृणमूल नेता प्रबोध राय उपस्थित थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अभिषेक बनर्जी द्वारा जो नव ज्वार जनसंयोग कार्यक्रम शुरू किया गया था। उसका आज आधिकारिक रूप से समापन हो गया। इस नव ज्वार कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में लोगों की जो प्रतिक्रिया देखी गई। वह ऐतिहासिक थी। इसके जरिए अभिषेक बनर्जी ने लोगों को पार्टी के साथ और भी मजबूती के साथ जोड़ा और लोगों को अब यह पूरी तरह से समझ में आ चुका है कि अगर प्रदेश का विकास कोई कर सकता है तो वह है ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती है। वहीं आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में ऐसे 49 तृणमूल कांग्रेस के नेता को 6 साल के लिए बर्खास्त किया गया है, जिन्होंने पार्टी आदेशों का उल्लंघन करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और किसी भी कीमत पर किसी को भी अनुशासन भंग करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाराबनी, आसनसोल दक्षिण, जामुरिया, अंडाल, पांडवेश्वर, कांकसा ब्लॉक के नेताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किया है। नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं रहेगी। लेकिन अगर विरोधी शांत बंगाल को अशांत करने की कोशिश करेंगे तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से उसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं। जिसे देखते हुए तृणमूल चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। वहीं चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई चुनाव में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। लेकिन उस समय भी तृणमूल कांग्रेस को ही जीत हासिल हुई थी। इसलिए वह केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं। वह अपना काम करेगी। जनता विकास कार्यों को देखकर अपना मतदान करेगी। तृणमूल कांग्रेस की जीत निश्चित होगी।