4 महीना से पेट्रोल पंप बंद, श्रमिकों को नहीं मिला वेतन, प्रदर्शन
आसनसोल। आसनसोल के ऊषाग्राम स्थित एक पेट्रोल पंप बीते 4 महीने से बंद पड़ा है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बीते 4 महीना से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया और तृणमूल जिला सचिव चंकी सिंह के नेतृत्व में पंप के सामने प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राजू अहलूवालिया ने कहा कि मालिक के पारिवारिक समस्याओं के कारण पेट्रोल पंप को बंद रखा गया है। लेकिन 4 महीनों से इस पंप में कार्यरत कर्मचारियों को उनका वेतन भी नहीं मिला है। उनको उनका वेतन नहीं मिला है जिस वजह से उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंप बंद करने से पहले जो कर्मचारी हैं उनका बकाया दे दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के मैनेजर कार्तिक बनर्जी ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसका पैर टूट गया था लेकिन फिर भी पेट्रोल पंप के मालिक की तरफ से उनको कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। श्रमिक नेता ने साफ कहा कि यहां पर कार्यरत जो भी कर्मचारी हैं उनको उनका बकाया वेतन मिलना चाहिए और अगर 7 दिनों के अंदर यह पेट्रोल पंप नहीं खोला गया। इसकी शिकायत लेबर कमिशन कार्यालय में करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिना किसी नोटिस के पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रमिकों का बकाया वेतन देना होगा। बकाया वेतन नहीं दिया गया तो लगातार आंदोलन किया जाएगा।