धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
आसनसोल । गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम शनिवार को उषाग्राम पटेल भवन में स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज की उपस्थिति में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर निरंजन पंडित ने बताया कि सर्वप्रथम स्वामी आत्मप्रकाश जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रार्थना की गई। प्रार्थना के बाद गुरु वंदना किया गया। भक्तों ने संकल्प कर गुरु पूजन किया। जिसके पश्चात श्रद्धालु द्वारा भजनों की श्रंखला प्रस्तुति गई। श्रद्धालु गण भजनो पर मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे। सारा वातावरण भक्ति मय हो गया। उसके बाद गुरु जी से भक्त कतार बद्ध होकर गुरुजी का आशीर्वाद लिया। अंत में भक्तों ने सामूहिक रूप से गुरुजी की आरती किया। चार पंडितों के द्वारा मंत्र पढ़कर आरती की गई। उसके बाद भक्तो ने भंडारा से प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर केशव पटेल, मोहन पटेल, केशव पटेल, अरुण शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, राज कुमार शर्मा, देवीलाला शर्मा, मुकेश शर्मा, राजू भाई पुंजनी, टुनटुन गर्दीवान, जितेंद्र सिंह, रंजय साहा, दिनेश लड़सरिया, टूनटून गर्दीडायन प्रदीप राय, विवेकानंद शास्त्री, गोपाल झा, नरेश शर्मा सहित सैकड़ों महिला, पुरुष पानागढ़ से लेकर कुल्टी तक के भक्त उपस्थित थे।