अपनी व अपने परिवार को बचाने के लिए किडनी दान करने वाले इच्छुक लोगों से अपील किया मनकेश्वर प्रसाद
आसनसोल । जीवन के जिस समय में लोग अपने परिवार का भविष्य संवारने में पूरा ध्यान लगाते हैं, उस जीवन के समय में नर्समुदा स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी मनकेश्वर प्रसाद अपना जीवन बचाने के लिये कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। दोनों किडनी फेल होने के कारण बीते दो साल से डायलिसिस पर चल रहे मनकेश्वर के इलाज पर अब तक लाखों रुपये खर्च हो चुका है। दिन पर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। सप्ताह में तीन दिन तथा एक महीने में 12 बार उन्हें डायलिसिस के लिये जाना पड़ता है। लगातार डायलिसिस होने से उनके हाथ के नसों में असंख्यक छेद हो चुका है। जिसे देख किसी के भी आंखे भर आये। जीवन बचाने के लिये कड़ा संघर्ष कर रहे मनकेश्वर प्रसाद अब लोगों से किडनी दान करने की अपील कर रहे हैं। लोगों से उन्होंने किडनी दान करने की अपील कर जीवन तथा परिवार को बचाने की गुहार लगाई है। किडनी दान करने के इच्छुक व्यक्ति उनसे मोबाइल नंबर 7908197985 अथवा 9563129201 पर संपर्क कर सकते हैं। आपलोगों का सहयोग मिलने पर वे फिर नया जीवन पा सकते हैं।