Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मंगलवार का राशिफल : आज वैवाहिक जीवन की मधुरता का आनंद लेंगे, वित्तीय लाभ होगा, अधूरे काम होंगे पूरे

दिल्ली आज 4 राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है. उन्हें नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलेगी. 3 राशि के लोगों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 11 july 2023)

आज आपके सभी काम में उत्साह और उमंग छलकता हुआ प्रतीत होगा. तन-मन में स्फूर्ति और ताज़गी का अनुभव होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. माता से लाभ होगा. यात्रा के योग हैं. धन लाभ, उत्तम भोजन और भेंट-उपहार मिलने से आपके आनंद में वृद्धि होगी.

वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 11 july 2023)

आज आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है. आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. स्वास्थ्य भी नरम-गरम रहेगा. विशेष रूप से आंख में तकलीफ होगी. स्नेहीजनों और परिजनों के साथ मनमुटाव के अवसर खड़े होने से मन में ग्लानि का अनुभव होगा. कार्य अधूरे रहेंगे. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. उचित पारिश्रमिक न मिलने से मन में निराशा उत्पन्न होगी. अविचारी कदम या निर्णय से गलतफहमी खड़ी न हो, इसका ध्यान रखें.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 11 july 2023)

आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. व्यापार या नौकरी में लाभ हो सकेगा. उच्च अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. विवाह के इच्छुक लोगों के विवाह की संभावना है. मित्रों से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. संतान की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 11 july 2023)

नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह दुगुना होगा. वेतन वृद्धि या पदोन्नति की सूचना मिल सकती है. माता तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अधिक निकटता रहेगी. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से खुश रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सरकारी कामों में अनुकूलता रहेगी.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 11 july 2023)

आलस और थकान आपके कार्य करने की गति कम कर देंगे. पेट संबंधी शिकायत से अस्वस्थता का अनुभव होगा. नौकरी व्यवसाय में विघ्न उत्पन्न हो सकता है. उच्च अधिकारियों से आज दूर रहने में ही भलाई है. क्रोध को वश में रखना आवश्यक है. धार्मिक कामों या यात्रा-प्रवास से भक्ति भावना प्रकट होगी, जिससे मानसिक शांति मिलेगी.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 11 july 2023)

आज नए काम की शुरुआत न करें. क्रोध और वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा. बाहरी खाद्य पदार्थ खाने से तबीयत खराब होने की संभावना है. उनका सेवन न करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ उग्र बोलचाल और मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखें. अधिक धन खर्च होगा. पानी वाली जगहों से दूर रहें. नियम विरोधी कामों से दूर रहें. झगड़े-झंझट से बचें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 11 July 2023)

आज का दिन आप का मन दोस्तों और स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा. पर्यटन के योग हैं. आज मनोरंजन के साधनों और वस्त्र आदि की खरीदी पर धन खर्च हो सकता है. तन और मन की तंदुरस्ती अच्छी बनी रहेगी. मान-सम्मान मिल सकता है.

वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 11 July 2023)

आप का पारिवारिक वातावरण आनंद और उल्लास से लबालब रहेगा. मन में स्फूर्ति का संचार होगा. विरोधी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे. दफ्तर में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. आज आप रोमांटिक बने रहेंगे. आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं. अधूरे काम पूरे होंगे.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 11 July 2023)

यात्रा-प्रवास का आयोजन स्थगित रखें. कार्य निष्फलता से हताशा हो सकती है. इससे आपको क्रोध होगा. क्रोध को नियंत्रण रखने से बात अधिक नहीं बिगड़ेगी. पेट संबंधी बीमारियों से परेशानी होगी. वाद-विवाद या चर्चा में पड़ने से समस्या होगी. संतान के मामले में चिंता पैदा होगी. रोमांस और धन-प्राप्ति के लिए अनुकूल दिन है.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 11 July 2023)

ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता का अनुभव होगा. मन में चिंता की भावना रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार होने से मन में खिन्नता रहेगी. समय से भोजन और अच्छी नींद से वंचित रहना पड़ेगा. स्त्री वर्ग से नुकसान हो सकता है. धन खर्च और अपयश से संभलने की जरूरत है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 11 July 2023)

आज आप चिंता से राहत महसूस करेंगे. आपका उत्साह बढ़ेगा. आपको मित्रों और सगे-सम्बंधियों से लाभ हो सकता है. किसी मुलाकात अथवा प्रवास में मित्रों और स्नेहियों के साथ आनंद मना सकेंगे. प्रियजन की निकटता और वैवाहिक जीवन की मधुरता का आनंद ले सकेंगे. आपको वित्तीय लाभ होगा और समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 11 July 2023)

आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. क्रोध के कारण किसी के साथ तकरार या मनमुटाव होने की संभावना है. शारीरिक कष्ट का अनुभव होगा. विशेष रूप से आंख का ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्य घर में विरोध का वातावरण बना सकते हैं. गलत जगह खर्च होगा. नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी न हो, इसका ध्यान रखें. खान-पान पर संयम रखें. सामान्य रूप से आज का दिन सोच-समझकर चलने जैसा है.

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *