आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति का “सावन मेला – मानसून मनोरंजन फेस्ट 13 को
1 min read
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति गर्व से घोषित करती है कि 13 जुलाई 2023 को “सावन मेला – मानसून मनोरंजन फेस्ट 2023” का आयोजन किया जाएगा। यह एक दिवसीय मेला सुबह 10.30 बजे से संध्या 8.30 बजे तक आसनसोल क्लब लिमिटेड, कोर्ट रोड, आसनसोल में आयोजित होगा।
“सावन मेला – मानसून मनोरंजन फेस्ट 2023” एक फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी है जिसमें विभिन्न शहरों से आए दुकानदारों द्वारा स्टाल्स लगाए जाएंगे। इस मेले में फैशन शॉपिंग, मनोरंजन और गेम जोन, फूड कॉर्नर, निःशुल्क लॉटरी कूपन, बच्चों के गतिविधि, फ़ैंसी ड्रेस (std 1 & below kids) , चित्रकारी (std 1 & above kids), उपहार एवं विभिन्न पुरस्कार आदि आकर्षण के केंद्र होंगे।
इस मेले के माध्यम से आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति, महिला उद्यमियों एवं लघु उद्योगों को सशक्त करने में समर्थन देती है। इसमें डिजाइनर राखी, कपड़े, नाइटवियर, आभूषण, फ़ैशन एक्सेसरीज, हस्तशिल्प, उपहार आइटम, घर सजावट, बेकरी आइटम्स और अन्य वस्त्रादि शामिल हैं। इस मेले मे निःशुल्क प्रवेश है, साथ ही यहां आने वाले सभी आगंतुकों को मुफ़्त लकी ड्रॉ कूपन भी दिए जाएंगे, जिसका लक्की ड्रा भी उसी दिन होगा एवं विजेता को पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ महिला उद्यमियों को सशक्त करने में सहयोगी भी होंगें। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पसारी, सचिव रेखा गाड़ीवान, संयोजक मधु डुमरेवाल, गुंजन अग्रवाल सहित समिति की पूरी टीम का पूरा सहयोग रहेगा।