पश्चिम बर्दवान के 8 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव का मतगणना का कार्य शांति पूर्वक शुरू
आसनसोल। पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला के 8 ब्लॉकों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वहीं सालानपुर ब्लाक के पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है। आछड़ा यज्ञेस्वर इंस्टिट्यूशन में सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ।यहां पर राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी तैनात हैं। यहां शांति पूर्वक वोटों की गिनती का कार्य शुरू हो गया है। रानीगंज ब्लॉक की गिनती रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में, जामुरिया की गिनती बहादुरपुर हाई स्कूल में, बाराबनी की गिनती दोमोहानी केलेजोरा हाई स्कूल में और सालानपुर ब्लॉक की गिनती आचरा यंजेश्वर इंस्टीट्यूशन में हो रही है। अंडाल ब्लॉक में खांद्रा कॉलेज , दुर्गापुर-फरीदपुर में लौदोहा काली तारा विजय इंस्टीट्यूशन पांडवेश्वर में पांडवेश्वर कॉलेज कांकसा ब्लॉक में टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल में मतगणना हो रही है। कुछ जगहों पर मतगणना शुरू होने के दौरान कहीं तृणमूल भाजपा तो कहीं तृणमूल माकपा के बीच हल्की फुल्की झड़प की घटना सामने आई है। मौके पर मौजूद पुलिस मामला को शांत करवा दिया।