पंचायत चुनाव का परिणाम : 699 के परिणाम घोषित, तृणमूल सैकड़ा के अंक में सबसे आगे, माकपा और भाजपा सैकड़ा से बहुत दूर
1 min read
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला के लगभग सभी पंचायतों पर तृणमूल का कब्जा होता दिख रहा है। एक – दो सीटों पर कमल खिला है, तो कहीं – कहीं वाममोर्चा ने ताकत दिखाई है। जिले के 1020 पंचायतों में से 699 के परिणाम घोषित हो चुका हैं। तृणमूल कांग्रेस ने 643, माकपा ने 37 तथा भाजपा ने 15 सीटें तथा चार निर्दलीय जीते हैं। समाचार लिखे जाने तक बाकी सीटों के मतगणना जारी है। वहीं पंचायत समिति की मतगणना जारी है। इसके बाद जिप की मतगणना होगी। वहीं जीत के बाद जगह-जगह जश्न का दौर चल रहा है। आसनसोल में एक ओर राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में जुलूस निकला गया तो दूसरी ओर अभिजीत घटक और गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। पंचायत चुनाव के लिए आज मतगणना का दौर था आशा के अनुसार सालनपुर, बाराबनी इलाकों में भी तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है। इस जीत से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गई। उन्होंने जश्न मनाया एक दूसरे को हरे रंग की अबीर से रंग दिया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए बाराबनी के विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं। जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। उससे तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।