आसनसोल स्टेशन पर सवारी गाड़ी से मिला दो जहरीला सांप
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आद्रा आसनसोल सवारी गाड़ी जब पहुंची। प्रत्येक दिन की तरह रूटिंग के दौरान आरपीएफ वेस्ट पोस्ट और सीआईबी की टीम मिलकर जांच कर रहे थे। उसी दौरान उस सवारी गाड़ी के सीट के नीचे एक कार्टून के बक्सा पर नजर पड़ी। पूछताछ करने पर कोई यात्री कुछ भी नहीं बताया। तभी आरपीएफ को संदेह हुआ। उस बक्से को कब्जे में लेकर जब उसे पोस्ट में लाकर खोला गया तो जहरीला सांप दो मुंह वाला लगभग 5 फुट लंबा और काफी मोटा था। सांप की तस्करी ट्रेन में कैसे हो रही है। इसे जांच करने के लिए आरपीएफ की दिक्कतों का सामना और भी बढ़ गया। उस दोनों सांप को अपने कब्जे में कर के आसनसोल के वन विभाग को बुलाकर सौंप दिया गया। ट्रेन से सांप को कौन कहां ले जा रहा था। इसकी जांच करने में आरपीएफ की टीम जुट गई है।