एनसी लहरी स्कूल के विकास कार्य के लिए सांसद निधि से दिए गए 26 लाख रुपया
1 min read
आसनसोल। आसनसोल के धादका स्थित एनसी लहरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वार्ड पार्षद श्रावणी मंडल, सुबल घोष तथा इस स्कूल के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। मौके पर सांसद निधि से 26 लाख रुपया से भी ज्यादा की राशि का अनुमोदन किया गया। यह राशि इस स्कूल के विकास के लिए अनुमोदित की गई है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि स्कूल के विकास के लिए सांसद निधि से 26 लाख से ज्यादा की राशि आवंटित की गई है, जिससे कि यहां के स्कूल के विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के भविष्य को और बेहतर करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का निर्माण स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से किया गया था। इस स्कूल के विकास के लिए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से अनुरोध किया गया था। उन्होंने सांसद निधि से इस पैसे को अनुमोदित किया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मजबूत बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए काफी कदम उठा रही है। विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सुंदर बनाने के लिए और मेहनत करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस तरह से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद निधि से इस पैसे को आवंटित किया है। हम सबको उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए क्यों दीर्घायु हो और स्वस्थ रहें।