आसनसोल के रोनीयाडिही हेल्थ सेंटर जिला में प्रथम
आसनसोल । केंद्र सरकार के स्तर पर पूरे देश में स्वास्थ्य केंद्रों पर एक समीक्षा गई थी। इस समीक्षा में रोनीयाडिही हेल्थ सेंटर पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में 80 फीसदी से भी ज्यादा अंकों के साथ प्रथम स्थान पर आया है। इसी उपलब्धि की खुशी में शनिवार निगम के मेयर बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में उपमेयर वशिमुल हक, स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन,आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली सहित निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे देश में एक समीक्षा चलाई गई थी। जिसमें निगम क्षेत्रों में बने स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकीय सेवा का सर्वेक्षण किया गया था। निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत रोनीयाडिही इलाके में बने इस स्वास्थ्य केंद्र की भी समीक्षा हुई थी। इस समीक्षा में यह स्वास्थ्य केंद्र पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में 80 फीसदी अंकों से ज्यादा प्राप्त कर पहले स्थान पर रहा। मौके पर काम करने वाली आशा कर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। इस बारे में नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि यह निस्संदेह है आसनसोल के लिए गौरव की बात है। इस क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र को पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में पहला स्थान मिला है। वह भी किसी बड़े नर्सिंग होम से कम नहीं यहां पर नि:शुल्क चिकित्सा के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाती है। मेयर ने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा कोशिश करता है कि यहां के निवासियों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान की जा सके। इसी क्रम में इस स्वास्थ्य केंद्र में सेवाओं को बेहतर किया गया है और आने वाले समय में नगर निगम की कोशिश रहेगी कि पूरे निगम क्षेत्र में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र हैं उनमें इसी तरह की सेवाएं प्रदान की जाए।