आसनसोल में पहली बार सीएमई का आयोजन
आसनसोल। उषाग्राम स्थित द ग्रांड होटल के सभागार में शनिवार की संध्या आसनसोल में पहली बार सुधा हेल्थकेयर एसोसिएशन और भारत का नंबर 1 मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शाल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से सीएमई का आयोजन किया गया। इस मौके पर जोड़ एवं रिप्लेसमेंट सर्जन पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को संबोधित करते डॉ. प्रणय गुज्जर और डॉ. एमडी आरिफ ने जोड़ एवं रिप्लेसमेंट सर्जन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. प्रणय गुज्जर ने टीकेआर में संक्रमण और इसका प्रबंधन को आगे बढ़ाना बुनियादी पर अपना वक्तव्य दिया। वहीं डॉ. एमडी आरिफ एमएस आर्थोपेडिक्स ने आस्तियो आर्थराइटिस और सामान्य से लेकर अग्रिम तक पर अपना वक्तव्य रखा। इस मौके पर डॉ. संजीत चटर्जी, डॉ. आरसी मलिक, डॉ. आफताब हुसैन, डॉ. एके पान, डॉ. रुहुल अमीन सहित कुल 35 चिकित्सक उपस्थित थे।