गुरु गोपीराम हॉस्पिटल ने लगाया दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
कुल्टी । सीतारामपुर स्थित आदर्श शिक्षा सदन स्कूल में गुरु गोपीराम हॉस्पिटल की ओर से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साधारण चिकित्सक डॉ. रजत चक्रवर्ती (एमबीबीएस) और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सोमना घोष के द्वारा दो दिनों में लगभग 92 मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया। जिसमें सहयोगी टीम में रमिता बागवे, सुनील यादव, स्वेता, सबनूर, आयंतीका और किरन साव उपस्थित होकर सेवा प्रदान किया। वहीं समाजसेवी सुभाष टिबरेवाल ने बताया इस शिविर में भांडरा, बाउरी पाडा, डंगाल पाडा, मस्जिद मोहल्ला, अपर बाजार, हनुमान पल्ली और गांधी नगर के मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया। नरेश संघाई और समाजसेवी निर्मल गुप्ता ने सेवा प्रदान किया। निर्मल गुप्ता ने कहा यह शिविर राधानगर गणिनाथ आश्रम में भी लोगों के मांग पर लगाया जाएगा। जिसकी तिथि निर्धारित होने पर प्रचार के माध्यम से लोगों को जानकारी दे दिया जाएगा।