पश्चिम बंगाल में आगामी छह में हो जायेगा सत्ता परिवर्तन – जितेंद्र तिवारी
1 min readअंडाल। अंडाल ब्लॉक के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत नीलकंठ स्थान शिव मंदिर में पूजा करने के बाद भाजपा समर्थक शंभू पासवान एवं उसके परिवार वालों से मिले पूर्व मेयर, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी। वहीं जितेंद्र तिवारी ने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले 6 महीने के अंदर बंगाल में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। तृणमूल कांग्रेस सत्ता से हट जाएगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन के सर्वोच्च से लेकर निम्नस्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। लोग चाहते हैं कि चोरों की सरकार चली जाए और अगले 6 महीने के अंदर ऐसा हो जाएगा। इसके साथ ही पत्रकार द्वारा पूछा गया कि भले ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह कहा गया है कि 20 तारीख तक पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। लेकिन कुछ जगहों पर सर्टिफिकेट प्रदान किए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस सर्टिफिकेट की क्या कीमत होगी। अगर काम करने को नहीं मिलेगा। वहीं अभिषेक बनर्जी द्वारा चुनाव से पहले कहा गया था कि तृणमूल कांग्रेस के बागी उम्मीदवार जो निर्दलीय के तौर पर खड़े होंगे। उनको तृणमूल कांग्रेस में वापस नहीं लिया जाएगा। लेकिन अभी फिर अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि उनको लिया जा सकता है। अभिषेक बनर्जी द्वारा अपने बयान से पलटने के मुद्दे पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने पहले
भी अभिषेक बनर्जी के बारे में कहा है कि वह सेरेलैक बेबी हैं और उनको बंगाल के गांव की राजनीति के बारे में कुछ पता नहीं है।