कुल्टी में आयोजित शिव चर्चा में भाजपा के विधायक सहित समर्थकों को किया गया सम्मानित
कुल्टी । शीतलपुर स्थित केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल कैम्प के पास सोमवार दोपहर दो बजे से श्रावण माह के पावन अवसर पर दुसरी सोमवार, सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या और बंगला संक्रांति के उपलक्ष्य में भाजपा कुल्टी मंडल 3 के सचिव रीना वर्मा के आवास पर भाजपा लिगल सेल और रीना वर्मा के तरफ से शिवचर्चा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में कुल्टी विधानसभा के विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार को विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी ने पुष्प माला माल्यार्पण सम्मानित किया। इसी बीच भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष जयनाथ चौबे को कुल्टी मंडल चार के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने माला पहनाकर स्वागत किया। आसनसोल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के लिगल सेल के जिला संयोजक अभिजीत घटक और बीएम एस के प्रदेश सचिव महेन्द्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लिगल सेल के को – कनवेनर सुजित मुखर्जी, गौतम दास, शंकर सोन बनर्जी उपस्थित थे। इस बीच सभी अतिथियों ने अपना वक्तव्य रखा। भारत विकास फाउंडेशन के चेयरमैन पापन बनर्जी को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने शिवचर्चा के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया।स्थानीय सदस्यों भाजपा मंडल तीन के महामंत्री अमर प्रसाद, संतोष वर्मा, काजल दास, मनोज सिंह (कवि) अधिवक्ता संतोष भंडारी, रिया दास व भारी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।