डेंगू के खतरे से लोगों को सावधान करने के लिए घर घर जाकर लोगों को किया गया जागरूक
आसनसोल । नगर निगम की तरफ से डेंगू के खतरे से लोगों को सावधान करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ताकीद की गई है कि वह लोगों के घर घर जाएं और डेंगू के खतरे से लोगों को अवगत कराएं और किन सावधानियों को बरतने से डेंगू के खतरे से बचा जा सकता है। उसके बारे में भी जानकारी दें। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में पार्षद गोपा राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी कोयल चौधरी, मिताली तालुकदार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के खतरे से उनको अवगत कराया और किन सावधानियों को बरतने से डेंगू के खतरे से बचा जा सकता है। इसके बारे में भी बताया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर में कहीं भी पानी न जमने दे। घर में अगर किसी को बुखार हुआ है तो स्वास्थ्य कर्मियों को बताएं। इस बारे में पार्षद गोपा राय ने बताया के आसनसोल नगर निगम की तरफ से घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के खतरे से सावधान करने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में मंगलवार उन्होंने आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के खतरे के बारे में लोगों को बताया और सावधानियां बरतने के लिए जानकारी दे। उन्होंने कहा कि मंगलवार लगभग 10 घरों का सर्वेक्षण किया गया और उन सभी से जानकारी ली गई कि घर में किसी को बुखार है या नहीं। गोपा राय ने बताया कि इस प्रकार से एकजुट होकर प्रयास करने से डेंगू को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।