नारायणी महिला शक्ति समिति के सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आसनसोल । नारायणी महिला शक्ति समिति द्वारा आसनसोल के रानीसती दादी मंदिर में 18 से 24 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। मंगलवार इसे लेकर एक शोभायात्रा निकाली गई जो कि श्री श्याम मंदिर से निकलकर रानीसती दादी मंदिर तक गई। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। श्री शिव महापुराण कथा 24 जुलाई तक रानीसती दादी मंदिर में प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगा। मौके पर बनारस से आए पंडित संजय जी शास्त्री महापुराण कथा का सुनाए। मंगलवार सुबह शोभा यात्रा निकाली गई। इस पूरे धार्मिक कार्यक्रम में शशि अग्रवाल, मंजू शर्मा, पुष्पा माखरिया, मीरा खेमानी, कविता भोजगढ़िया, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, मोनू अग्रवाल, राहुल माखारिया, मोनू शर्मा, अशोक संतोरिया, नितेश जालूका सहित पूरे समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही।