गुरुनानक मिशन उच्च विद्यालय में सैनिटरी पैड मशीन की स्थापना, किया गया पौधारोपण
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा के सदस्यों द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरुनानक मिशन उच्च विद्यालय में सैनिटरी पैड मशीन की स्थापना की गई। वहीं पर्यावरण संरक्षण के तहत कई पौधा लगाए गए। जिसमें खास करके आम, नींबू, कटहल और अमरूद के पौधा शामिल है। कुल मिलाकर 15 से अधिक पौधा लगाए गए। मशीन का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पश्चिम बंगाल प्रांत के राष्ट्रीय विकास संयोजक अभिषेक केडिया और जोन 5 की नारी चेतना संयोजक मेघा जालान और दानदाता रोहित अग्रवाल भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष रश्मि केडिया, सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सपना पंसारी, नारी चेतना संयोजक स्नेहा खेमानी, पर्यावरण संयोजक मोनिका केडिया, शिल्पी सुल्तानिया, शारदा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, भारती अग्रवाल, सुष्मिता चौधरी, प्रीति अग्रवाल आदि सदस्या उपस्थित थी।